राशिफल 2021: जानें K नाम वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा नया साल ?
हम आपके लिए लाए हैं राशिफल 2021 जो आपकी सभी समस्याओं को दूर करने में सफल साबित होगा।
यह आपको बताएगा कि वर्ष 2021 के दौरान आपके साथ आपके करियर, बिज़नेस, आपके वैवाहिक
जीवन, आपकी लव लाइफ, आपकी शिक्षा और आपका स्वास्थ्य किस दिशा में आगे बढ़ेंगे। कहां
आपको ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी और कहां आपको ग्रहों की अनुकूलता प्राप्त होगी। राशिफल
2021 इन सभी बातों से पर्दा उठाएगा।
हमारा यह राशिफल उन जातकों के लिए है जिन्हें अपनी जन्म तिथि की पूर्ण जानकारी नहीं है और जिनके नाम का पहला अक्षर अंग्रेज़ी वर्ण माला का "K" अक्षर है। हम आपको बताएंगे कि राशिफल 2021 के अनुसार K नाम वाले लोगों के लिए वर्ष 2021 कैसा रहेगा। चाल्डियन अंक ज्योतिष के अनुसार अंग्रेजी का “K” लेटर दूसरे नंबर के स्थान पर आता है। 2 नंबर अंक शास्त्र में चंद्रमा का होता है। यदि ज्योतिष की बात करें तो यह मृगशिरा नक्षत्र के अंतर्गत आता है जिसका स्वामी मंगल ग्रह है और इसकी राशि का मिथुन पड़ती है जिसका स्वामी बुध ग्रह। इसका तात्पर्य यह हुआ है कि “K” लेटर वाले लोगों के लिए वर्ष 2021 में चंद्रमा, मंगल और बुध ग्रहों की शुभाशुभ स्थिति के अनुसार विभिन्न प्रकार के फल प्रदान करने वाला साबित होगा। तो आइये अब हम जानते हैं हमारे अंक ज्योतिषाचार्य एस्ट्रो गुरु मृगांक की कलम से K नाम वालों का राशिफल 2021 और आपको बताते हैं कि आपके लिए साल 2021 कैसा रहने वाला है।
करियर और व्यवसाय
कैरियर के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको अपनी योजनाओं को सही तरीके से प्रस्तुत करना होगा और उन पर मेहनत करनी होगी तभी जाकर आप किसी सफलता की उम्मीद कर सकते हैं। आपको कई बार ऐसा लगेगा कि आप जहां जॉब करते हैं, वहां आपको पर्याप्त समर्थन और सहयोग तथा सम्मान नहीं मिल रहा है क्योंकि आप जितने के हक़दार हैं, उतना प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं लेकिन मान कर चलिए कि यह समय मेहनत का है, कठोर मेहनत का। कठोर मेहनत करेंगे तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आपके लिए वर्ष का पूर्वार्ध कमजोर रहेगा लेकिन वर्ष के मध्य से अंतिम दिनों तक आप की स्थितियां बहुत ही बेहतर हो जाएंगी और आपको अपने करियर में कोई मनचाहा ट्रांसफर मिल सकता है। आपकी नौकरी भी बदल सकती है और नई नौकरी आपके लिए पहले से भी बेहतर होगी। आपको उचित सम्मान भी मिलेगा और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। यदि आप कोई बिज़नेस चला रहे हैं तो आपके लिए भी वर्ष का पूर्वार्ध कमजोर रहेगा लेकिन उत्तरार्ध आपके लिए बहुत उत्तम रहने वाला है। आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। व्यापार आगे बढ़ेगा और आप के संपर्क कई महत्वपूर्ण लोगों से जुड़ेंगे जिनके कारण आप अपने बिज़नेस में अच्छा नाम और शोहरत कमा पाएंगे।
वैवाहिक जीवन
यदि वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए बदलाव भरा रहेगा अर्थात आप और आपके जीवनसाथी के मध्य विचारों की कोई तारतम्यता नहीं रहेगी। वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर रह सकती है, जब आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो सकती है या आप अपने जीवन साथी की कोई बात मानने को तैयार नहीं होंगे। हालांकि इन स्थितियों में वर्ष के मध्य में बदलाव आएगा और तब आपको अपने जीवनसाथी का सकारात्मक पक्ष नजर आएगा। यहीं से स्थितियां अनुकूल होती चली जाएंगी और आपका दांपत्य जीवन मधुर होगा। आप यह मान कर चलिए कि आपके जीवन साथी बहुत ही समझदार हैं और वह आपको हमेशा काम का ही मशवरा देंगे। वह आपका बुरा कभी नहीं सोचते। यदि इस स्थिति को मन में रखेंगे तो आप बेहतर तरीके से स्थितियों को समझ पाएंगे। वर्ष के अंत तक आपको महसूस होगा कि आपके जीवन साथी वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं और जैसी आप ने उनसे उम्मीद की थी, वह उसी तरह के हैं। इसकी वजह से आपका सोचने का तरीका बदलेगा और आपके दांपत्य जीवन में ख़ुशियाँ बढ़ेंगी। संतान को लेकर वर्ष के उत्तरार्ध का समय ज्यादा अनुकूल रहेगा।
शिक्षा
शिक्षा के नज़रिए से देखें तो यह वर्ष आपके लिए कुछ अच्छी उपलब्धि लेकर आएगा। आपने जो पूर्व में मेहनत की है, उसके परिणाम अब धीरे-धीरे सामने आने लगेंगे और आपका किसी प्रतियोगी परीक्षा में चयन हो सकता है जिससे आप और आपके आसपास के लोग बहुत प्रसन्न होंगे। यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार करें, वर्ष का मध्य इसके लिए उत्तम रहेगा और उसके बाद आपकी गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगेगी। जो विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से या शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें वर्ष की शुरुआत सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगी और आपके प्रयास सफल होंगे। आपका किसी अच्छे विदेशी कॉलेज में दाखिला हो सकता है।
प्रेम जीवन
यदि प्रेम संबंधों की बात की जाए तो वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर रह सकती है। आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़े की नौबत आ सकती है लेकिन सावधानी रख कर धैर्य से काम लेंगे तो स्थितियों में सुधार होगा। आपका प्रिय आपको बहुत प्रेम करेगा और आपके साथ शॉपिंग पर जाना उनका मुख्य शगल होगा। आप उन पर काफी खर्च भी करेंगे और उनकी इच्छा के अनुरूप कुछ बढ़िया तोहफे उनके लिए लेकर आएँगे जिससे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट देखते ही बनेगी और यही मुस्कुराहट आपके दिल को सुकून देगी। इससे आपकी लव लाइफ ख़ुशियों से भर जाएगी। आपके रिश्ते के लिए वर्ष का उत्तरार्ध ज्यादा अनुकूल रहेगा, जब आप और आपके प्रियतम के बीच घनिष्ठता बढ़ेगी और अंतरंग संबंधों की बढ़ोतरी होगी। आप दोनों साथ में कहीं लॉन्ग ड्राइव पर भी जाएंगे और आप के रिश्ते को कहीं ना कहीं आपके बुजुर्गों की भी हरी झंडी मिल जाएगी।
आर्थिक जीवन
आर्थिक मोर्चे पर यह वर्ष आपके लिए आपके प्रयासों पर निर्भर होने वाला साबित होगा। आप निजी प्रयासों को जितना बढ़ाएंगे उतनी ही आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती चली जाएगी। इसका तात्पर्य यह है कि मेहनत करते हुए और सही दिशा में धन का निवेश करना आपके लिए उत्तम फलदायी रहेगा। वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी होगी क्योंकि आपके पास अचानक से धन आएगा और आपकी आमदनी में वृद्धि होगी लेकिन उसके बाद आप के खर्चे गति पकड़ेंगे और वह आपके हाथ से बाहर निकल सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो मान कर चलिए की आर्थिक स्थिति समस्याओं से घिर जाएगी। आपको सोच समझकर बजट प्लान करके धन का निवेश और प्रयोग करना चाहिए। यदि ऐसा करेंगे तो वर्ष का उत्तरार्ध आपके पक्ष में अनुकूल परिणाम प्रदान करेगा और वर्ष का अंत होते-होते आपकी आर्थिक स्थिति समृद्ध हो जाएगी।
स्वास्थ्य
इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। ग्रहों की स्थिति बताती है कि इस वर्ष आपको पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं ज्यादा परेशान कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त यह समय कुछ ऐसी बीमारियों के लिए होगा जो शुरू में समझ नहीं आएँगी लेकिन बाद में बड़ा रूप धारण कर सकती हैं इसलिए जैसे ही आप को किसी भी तरह की शारीरिक समस्या महसूस हो, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि कोई बड़ी बीमारी उत्पन्न ना होने पाए और आप अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त कर पाएं। अपनी दिनचर्या को नियमित बनाएं और सुबह की सैर अवश्य करें। ज्यादा तला भुना और बासी भोजन करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। यदि इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में कमी आएगी।
उपाय: आपको प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए।