स्वास्थ्य राशिफल 2021 आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण राशिफल साबित होगा। बृहत् कुंडली आपकी जन्म पत्रिका में बनने वाले उन योगों और दोषों को भी बताती है, जिनकी वजह से आपकी सेहत बिगड़ती रहती है। ग्रहों के विचित्र संयोग के कारण बीता हुआ साल कोरोना महामारी के लिए सदैव याद किया जाएगा। यह एक ऐसा साल था, जब अनेक लोग बीमार पड़े और कुछ लोग शारीरिक रूप से बीमार ना होकर मानसिक रूप से काफी परेशान हुए और मानसिक तनाव का शिकार हुए। यह एक पेंडेमिक था और अब सारा संसार इससे किसी न किसी रूप में निकल कर बाहर आ चुका है लेकिन उस साल ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हम अपनी सेहत को लेकर कितने सावधान रहते हैं और अपने स्वास्थ्य को कितना महत्व देते हैं। आने वाले 12 महीने आपके जीवन के लिए कैसे रहेंगे, इसका सटीक फलादेश जानने के लिए वर्ष पत्रिका ले सकते हैं।
स्वास्थ्य राशिफल 2021 आपकी हेल्थ को लेकर की गयी भविष्यवाणी है, जो आपको यह बताएगी कि आपकी राशि के अनुसार आने वाला साल आपके स्वास्थ्य पर कैसा प्रभाव डाल सकता है। इस राशिफल में हम आपको यह भी बताएँगे कि सभी बारह राशियों के लोगों पर ग्रहों का क्या प्रभाव पड़ेगा और उस प्रभाव से आपके स्वास्थ्य को लेकर किस तरह के परिवर्तन आपको देखने पड़ सकते हैं। यदि आपकी कोई व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या है तो उसका ज्योतिषीय समाधान पाने के लिए आप हमारे ज्योतिषियों से स्वास्थ्य परामर्श ले सकते हैं। इस साल राहु वृषभ तथा केतु वृश्चिक राशियों में रहेंगे। देव गुरु बृहस्पति अपनी चाल बदलेंगे और अप्रैल से सितम्बर के बीच वो कुम्भ राशि में अपना प्रभाव दिखयेंगे लेकिन शनिदेव मकर राशि में ही विराजमान होकर सबके जीवन को प्रभावित करते रहेंगे। हम ज्योतिषीय गणना और ग्रह चाल के अनुसार यह भी बताने का प्रयास करेंगे कि इस वर्ष के दौरान आपके स्वास्थ्य को लेकर कौन से महीने अच्छे रहेंगे और कौन से महीने समस्या देने वाले हो सकते हैं। इस स्वास्थ्य राशिफल को पढ़ने के बाद आपको वर्ष 2021 के दौरान आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में भी पता चल जाएगा और समय रहते आप उनकी रोकथाम के उपाय कर पाएंगे।
Click here to read in English: Health Horoscope 2021
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है।
अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर
स्वास्थ्य राशिफल 2021 के अनुसार केतु आपकी राशि से अष्टम भाव में विद्यमान रहेगा और दूसरे भाव पर राहु का प्रभाव रहेगा, जिससे आप फूड पॉइजनिंग का शिकार हो सकते हैं या फिर असंतुलित भोजन की वजह से स्वास्थ्य समस्याएं परेशान करती रहेंगी। अष्टम भाव में केतु की उपस्थिति से आपको गुदा रोग भी हो सकता है। ये सभी समस्याएं खान पान में असंतुलन के कारण हो सकती हैं और इनके साथ-साथ आपको रक्त संबंधी समस्याएं, कमर में दर्द या स्लिप डिस्क की समस्या तथा अपच या एसिडिटी की समस्या भी परेशान कर सकती है। आपके लिए यही आवश्यक होगा कि जीवन के अन्य कामों से बहार निकल कर अपने स्वास्थ्य पर भी थोड़ा ध्यान अवश्य दें।
2021 के लिए स्वास्थ्य की भविष्यवाणी के अनुसार साल के मध्य में अर्थात अप्रैल से मई के दौरान आपका स्वास्थ्य काफी बेहतर रहेगा और इस समय में आप अपने अच्छे स्वास्थ्य का लुत्फ़ उठाएंगे। यदि आपको पुराने समय से कोई बीमारी चली आ रही है तो इस समय में आपको इस रोग से भी मुक्ति मिलने की संभावना रहेगी। वर्ष का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अच्छा रहने की संभावना बनेगी, इसलिए आपको विशेष रूप से इस वर्ष की शुरुआत में और फरवरी से मार्च तक के दौरान अपने खाने-पीने का ध्यान रखना होगा। अधिक तले हुए भोजन से परहेज करें। इस समय अवधि के दौरान आपको नेत्र विकार, जांघ या कमर में दर्द और महिलाओं को मासिक समस्याओं से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। ग्रहों के संकेतों को समझें तो यदि आप अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं तो आप को तंदुरुस्त बनने के लिए खुद ही प्रयास करने होंगे।
स्वास्थ्य भविष्यवाणी 2021 के अनुसार आपकी कुंडली के छठे भाव में केतु की उपस्थिति और बारहवें भाव में राहु का विराजमान होना बीच-बीच में आपको कुछ समस्याएं देता रहेगा। आपको ऐसे रोग, जो वायु से फैलते हैं अर्थात संक्रामक रोगों से विशेष तौर पर सावधान रहना होगा। संक्रामक रोग के फैलने का मुख्य कारण आपकी कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है। आप इम्युनिटी कैलकुलेटर की मदद से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को जांच सकते हैं। इस वर्ष आपको नेत्र रोग, अनिद्रा, गैस, बाय, गठिया या अपच जैसी समस्याएं समय-समय पर परेशान कर सकती हैं, जिनसे बचने के लिए आप को आवश्यक उपाय करने चाहिएं और जरूरत पड़ने पर डॉक्टरी सलाह भी अवश्य लें। वर्ष का मध्य अपेक्षाकृत अच्छा रहने वाला है।
स्वास्थ्य राशि फल 2021 के अनुसार जनवरी से अप्रैल के मध्य में आपको शारीरिक रोगों के प्रति सचेत रहना होगा। उसके बाद सितंबर तक का समय काफी अच्छा रहेगा। इस समय में आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और ख़ुशी ख़ुशी सभी काम करेंगे। मध्य सितंबर से मध्य नवंबर के बीच स्वास्थ्य कष्ट अधिक परेशान कर सकते हैं, इसलिए अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए एक्सरसाइज करें और अपनी डाइट संतुलित रखें।
स्वास्थ्य राशिफल 2021 का इशारा यही है कि आपकी राशि से छठे भाव में जो कि रोगोत्पत्ति का भाव है, बृहस्पति और शनि का गठजोड़ स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है। यहां उपस्थित शनि आपको रोगों से लड़ने की क्षमता भी प्रदान करेगा लेकिन आठवें भाव का स्वामी शनि और छठे भाव का स्वामी बृहस्पति आपस में संयोग करके किसी बड़े रोग को जन्म दे सकते हैं, इसलिए आपको काफी ध्यान से रहना होगा। ग्रहों की गोचरीय स्थिति के कारण इस वर्ष आपको गुर्दों, बड़ी आँत या फिर आमाशय से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए आपको इस ओर विशेष रुप से ध्यान देना होगा। वात रोगों और जोड़ों में दर्द की समस्या या फिर मधुमेह की समस्या से जूझ रहे लोगों को और ज्यादा ध्यान देना होगा। वर्ष का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल फल देने वाला साबित होगा
स्वास्थ्य राशि फल 2021 कहता है कि वर्ष की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी और आप तंदुरुस्ती से जीवन यापन करेंगे। उसके बाद अप्रैल से सितंबर तक का समय स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ा सावधानी वाला रहेगा। ग्रहों की गोचरीय स्थिति के फलस्वरूप विशेष रूप से वे लोग, जिन्हें मूत्र या जनन तंत्र या मधुमेह का रोग है, उन्हें विशेष सावधानी बरतनी होगी। इसके अलावा, इस समय में आपको आमाशय में दर्द, अपच, एसिडिटी की संभावना की हो सकती है। कुछ लोग जोड़ों में दर्द की शिकायत भी कर सकते हैं। हालांकि वैसे आपका स्वास्थ्य ठीक ही रहेगा और इस समय के बाद आपको और भी अधिक अच्छे स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा। सितंबर के बाद आपका स्वास्थ्य पहले की तरह उत्तम हो जाएगा और आप अपनी हेल्थ को और भी बेहतर बनाने के लिए खूब प्रयास करेंगे।
स्वास्थ्य राशिफल 2021 की आपके लिए भविष्यवाणी यही है की अत्यधिक भोजन करने की आदत या बासी भोजन खाना छोड़ना ही अच्छा होगा क्योंकि इसी से आपको कोई बड़ी समस्या हो सकती है। मार्च और अप्रैल के महीने में विशेष रूप से आपको अपने खान-पान पर ध्यान देना होगा क्योंकि उसकी वजह से आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है। इसके बाद का समय अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा और फिर अगस्त का महीना भी ध्यान देने योग्य होगा। यदि आप इन सभी बताए गए महीनों में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं तो वर्ष के शेष महीने आपको एक तंदुरुस्त जीवन प्रदान करेंगे।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य राशिफल 2021 यह संकेत देता है कि जनवरी से मई के महीने में यानि कि वर्ष के शुरुआती कुछ महीने आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ाने वाले साबित हो सकते हैं और इसी समय में आपको अपने खान-पान और अपनी जीवनचर्या पर ध्यान देना होगा। इसके उपरांत शेष समय काफी अनुकूल रहेगा और आप उत्तम स्वास्थ्य का अनुभव करेंगे।
स्वास्थ्य राशि फल 2021 के अनुसार इस साल ग्रहों का गोचर अनुकूल न होने से आपको बुखार, फोड़े फुंसी, चोट लगने की संभावना हो सकती है या फिर समय-समय पर मौसमी परिवर्तन की वजह से जुकाम, खांसी या फेफड़ों से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इस वर्ष शुद्ध हवा और शुद्ध जल के पीछे आपको दौड़ना होगा क्योंकि यही दो चीजें आपको सेहतमंद बनाए रख सकती हैं। मोटापे से बचने के लिए प्रति दिन दौड़ने या जाॅगिंग करने की आदत डालें।
स्वास्थ्य राशिफल 2021 के अनुसार वर्ष की शुरुआत में छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं लेकिन कोई बड़ी बीमारी इस वर्ष नजर नहीं आती, इसलिए आप काफी खुश नसीब रहेंगे। फिर भी आपको अपनी सेहत के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर योगाभ्यास, ध्यान और एक्सरसाइज करते रहना चाहिए ताकि आप अपने आप को चुस्त-दुरुस्त और फिट बनाए रख सकें। समय-समय पर आने वाले मानसिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें क्योंकि यही किसी भी शारीरिक समस्या को जन्म दे सकता है। आप एक अनुशासित व्यक्ति हैं, इसलिए स्वास्थ्य के मामले में भी अनुशासन का पालन करें और स्वस्थ रहें।
स्वास्थ्य राशिफल 2021 के अनुसार आपको वर्ष की शुरुआत से ही एसिडिटी, अपच और गठिया जैसे रोग और समय-समय पर होने वाली सर्दी, जुकाम जैसी छोटी-मोटी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। वर्ष के मध्य में जब राशि स्वामी वक्री होगा, तब आपको पैर में कोई चोट या मोच लगने की शिकायत हो सकती है, इसलिए उस समय में विशेष तौर पर अपना ध्यान रखें और कोई भी ऐसा काम ना करें, जिससे आपको चोट लग सके। इस वर्ष आपको वाहन भी बेहद सावधानी से चलाना चाहिए। यह राशिफल इशारा करता है कि किसी भी छोटी से छोटी शारीरिक समस्या को अनदेखा ना करें और अप्रैल से अगस्त के मध्य विशेष तौर पर अपनी सेहत का ध्यान रखें।
स्वास्थ्य राशिफल 2021 के अनुसार नवंबर से वर्ष के अंत तक का समय भी स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा सा कमजोर रहने वाला है ,इस दौरान आपको कुछ बातों पर खास विशेष रुप से ध्यान देना होगा। यह भविष्यफल संकेत देता है कि आपके अधिक वसायुक्त भोजन तथा असंतुलित दिनचर्या का असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा और आपके मोटापे में वृद्धि हो सकती है। इस वर्ष आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति लापरवाह हो सकते हैं। ध्यान रखें, ऐसा करना आपके लिए मुसीबत की वजह बन सकता है, इसलिए बेहतर यही होगा कि अपना रहन-सहन ठीक रखें और वर्ष भर अच्छे स्वास्थ्य का लुत्फ़ उठाएं।