Rajasthan Royals Squad: राजस्थान रॉयल्स टीम भविष्यवाणी

आईपीएल के पहले सीज़न की विजेता रही टीम राजस्थान रॉयल्स दो साल बाद एक बार फिर मैदान में दिखेगी। टीम की रणनीति को कप्तान अजिंक्य रहाणे मैदान में बखूबी उतारने को तैयार हैं। अजिंक्य के पास IPL का बेहद अच्छा अनुभव है। पिछले सीज़न में भी उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली थी। लिहाजा टीम आईपीएल 2019 के ख़िताब को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा सकती है। टीम में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। दिग्गज़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और आक्रामक बल्लेबाज़ जोस बटलर का प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इसके अलावा संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी टीम की बैटिंग स्ट्रेंथ को मजबूती देते हैं। जबकि जयदेव उनडकट, जोफ्रा ऑर्चर और वरुण एरॉन जैसे बॉलर गेंदबाज़ी पक्ष का मोर्चा संभालेंगे।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स टीम 2019 स्क्वॉ

अंजिक्य रहाणे (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, सुधेसन मिधुन, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमन बिड़ला, प्रशांत चोपड़ा, राहुल त्रिपाठी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, शशांक सिंह, शुभम रंजन, मनन वोहरा, रियान पराग, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, ईश सोढ़ी, जोफ्रा आर्चर, ओशेन थॉमस, लिआम लिविंगस्टोन, एश्टन टर्नर

राजस्थान रॉयल्स का ज्योतिषीय विश्लेषण

आइए जानते हैं IPL 2019 में राजस्थान रॉयल्स का ज्योतिषीय विश्लेषण क्या कहता है। वैदिक ज्योतिष की गणना के अनुसार की गई यह भविष्यवाणी टीम और टीम के कप्तान की नाम राशि पर आधारित है। राजस्थान रॉयल्स की राशि तुला है और टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे मेष राशि के हैं। टीम की राशि से शनि (धनु) का संबंध त्रि-एकादश का है जो कि टीम के लिए शुभ नहीं है। इसके अनुसार टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में सामान्य रह सकता है। जबकि कप्तान की मेष राशि से शनि (धनु) का संबंध नव पंचक योग बना रहा है जो कि कप्तान के लिए अति शुभ है। उधर, गुरु (वृश्चिक) से टीम का संबंध द्वि-द्वादश (2-12) का है जो टीम के बुरे प्रदर्शन की ओर इशारा करता है। हालाँकि कप्तान रहाणे की राशि का गुरु (वृश्चिक) से संबंध षडाष्ठक का है जो उनके लिए अशुभ है। यदि हम पूरे परिणाम पर दृष्टि डालें तो यह ज्ञात होता है कि आईपीएल 2019 के सीज़न 12 में राजस्थान रॉयल उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।

डिस्क्लेमर: हमारी बेवसाइट पर प्रयोग किए गए आईपीएल टीमों के नाम, लोगो या फिर आईपीएल की कोई अन्य वास्तविक प्रॉपर्टी पर कोई आधिपत्य नहीं है। हम स्पष्ट करते हैं कि मैच के संबंध में दी जाने भविष्यवाणी अकादमिक और शोध के उद्देश्य से की गई है। इसके जरिये हम किसी भी तरह के गैरकानूनी कार्य जैसे- सट्टा और मैच फिक्सिंग को बढ़ावा नहीं देते हैं। कृपया इस तरह के गलत कार्यों से बचने की कोशिश करें।