गायत्री चालीसा: पाठ करने की विधि और इससे मिलने वाले लाभ
गायत्री चालीसा के नियमित पाठ से भक्तों के कई दुख दूर होते हैं। इसका पाठ करने से जीवन में आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति के जीवन में भी आनंद बना रहता है। गायत्री चालीसा के जाप से हम मॉं गायत्री को प्रसन्न कर सकते हैं। इस चालीसा के जाप से हम कामना करते हैं कि मॉं गायत्री हमारा कल्याण करेंगी और हमारे सभी दुखों और दरिद्रता को दूर करेंगी। मॉं की स्तुति करते हुए हम उनके गुणों का भी इस चालीसा के जरिये गुणगान करते हैं। मॉं गायत्री को इस कलयुग में पापों का नाश करने वाली शक्ति के रुप में देखा जाता है। गायत्री चालीसा के पाठ से भक्तों को सतगुणों की प्राप्ति भी होती है।
गायत्री चालीसा
शांति क्रांति, जागृति प्रगति रचना शक्ति अखंड ॥1॥
जगत जननि मंगल करनि गायत्री सुख धाम ।
प्रणवों सावित्री, स्वधा स्वाहा पूरन काम ॥2॥
भूर्भुवः स्वः ॐ युत जननी ।
गायत्री निज कलिमल दहनी ॥॥
अक्षर चौबीस परम पुनीता ।
इनमें बसे शास्त्र श्रुति गीता ॥॥
शाश्वत सतोगुणी सतरूपा ।
सत्य सनातन सुधा अनूपा ॥॥
हंसारूढ़ श्वेतांबर धारी ।
स्वर्ण कांति शुचि गगन-बिहारी ॥॥
पुस्तक, पुष्प, कमण्डलु, माला ।
शुभ्र वर्ण तनु नयन विशाला ॥॥
ध्यान धरत पुलकित हिय होई ।
सुख उपजत दुख-दुरमति खोई ॥॥
कामधेनु तुम सुर तरु छाया ।
निराकार की अद्भुत माया ॥॥
तुम्हारी शरण गहै जो कोई ।
तरै सकल संकट सों सोई ॥॥
सरस्वती लक्ष्मी तुम काली ।
दिपै तुम्हारी ज्योति निराली ॥॥
तुम्हारी महिमा पार न पावैं ।
जो शारद शत मुख गुन गावैं ॥॥
चार वेद की मात पुनीता ।
तुम ब्रह्माणी गौरी सीता ॥॥
महामंत्र जितने जग माहीं ।
कोउ गायत्री सम नाहीं ॥॥
सुमिरत हिय में ज्ञान प्रकासै ।
आलस पाप अविद्या नासै ॥॥
सृष्टि बीज जग जननि भवानी ।
कालरात्रि वरदा कल्याणी ॥॥
ब्रह्मा विष्णु रुद्र सुर जेते ।
तुम सों पावें सुरता तेते ॥॥
तुम भक्तन की भक्त तुम्हारे ।
जननिहिं पुत्र प्राण ते प्यारे ॥॥
महिमा अपरम्पार तुम्हारी ।
जय जय जय त्रिपदा भयहारी ॥॥
पूरित सकल ज्ञान विज्ञाना ।
तुम सम अधिक न जग में आना ॥॥
तुमहिं जानि कछु रहै न शेषा ।
तुमहिं पाय कछु रहै न क्लेशा ॥॥
जानत तुमहिं तुमहिं ह्वैजाई ।
पारस परसि कुधातु सुहाई ॥॥
तुम्हारी शक्ति दिपै सब ठाई ।
माता तुम सब ठौर समाई ॥॥
ग्रह नक्षत्र ब्रह्मांड घनेरे ।
सब गतिवान तुम्हारे प्रेरे ॥॥
सकल सृष्टि की प्राण विधाता ।
पालक, पोषक, नाशक, त्राता ॥॥
मातेश्वरी दया व्रत धारी ।
तुम सन तरे पातकी भारी ॥॥
जा पर कृपा तुम्हारी होई ।
तापर कृपा करें सब कोई ॥॥
मंद बुद्धि ते बुद्धि बल पावै ।
रोगी रोग रहित हो जावैं ॥॥
दरिद मिटे, कटे सब पीरा ।
नाशै दुख हरै भव भीरा ॥॥
गृह क्लेश चित चिंता भारी ।
नासै गायत्री भय हारी ॥॥
संतति हीन सुसंतति पावें ।
सुख संपत्ति युत मोत मनावें ॥॥
भूत पिशाच सबै भय खावें ।
यम के दूत निकट नहिं आवें ॥॥
जो सधवा सुमिरे चित लाई ।
अछत सुहाग सदा सुखदाई ॥॥
घर वर सुख प्रद लहैं कुमारी ।
विधवा रहें सत्यव्रत धारी ॥॥
जयति जयति जगदंब भवानी ।
तुम सम ओर दयालु न दानी ॥॥
जो सतगुरु सों दीक्षा पावें ।
सो साधन को सफल बनावें ॥॥
सुमिरन करें सुरूचि बड़ भागी ।
लहै मनोरथ गृही विरागी ॥॥
अष्ट सिद्धि नवनिधि की दाता ।
सब समर्थ गायत्री माता ॥॥
ऋषि, मुनि, यति, तपस्वी, योगी ।
आरत, अर्थी, चिंतन, भोगी ॥॥
जो जो शरण तुम्हारी आवै ।
सो सो मन वांछित फल पावेै ॥॥
बल, बुद्धि, विद्या, शील, स्वभाऊ ।
धन, वैभव, यश, तेज, उछाऊ ॥॥
सकल बढ़े उपजें सुख नाना ।
जे यह पाठ करै धरि ध्याना ॥
दोहा
यह चालीसा भक्ति युत, पाठ करें जो कोय ।
तापर कृपा प्रसन्नता गायत्री की होय ॥
मॉं गायत्री का स्वरुप
मॉं गायत्री श्वेत वस्त्र धारण करती हैं और हंस पर सवार होती हैं। मॉं के चेहरे पर स्वर्ण की भॉंति कांति है। मॉं के चार हाथ हैं और इनमें वेद पुस्तक, फूल, कमण्डल और माला हैं। माता का शरीर श्वेत है और आँखें बड़ी और करुणामयी हैं। मॉं के स्वरूप का जिक्र उनकी चालीसा में भी मिलता है। कामधेनु की तरह मॉं गायत्री को भी समस्त कामनाओं को पूरा करने वाला माना जाता है।
गायत्री चालीसा पाठ की विधि
किसी भी देवी देवता की पूजा से पहले उन्हें प्रसन्न करने की पूजा विधि के बारे में भी बताया जाता है। हालांकि विधि का अनुसरण करने के साथ-साथ जो सबसे ज़रुरी चीज है वो है स्वच्छता। मॉं गायत्री को प्रसन्न करने से पूर्व भी आपको अपने तन और मन को स्वच्छ रखना चाहिए इससे आपको अच्छे फलों की प्राप्ति अवश्य होगी। इसके साथ ही यदि आप नीचे दी गई पाठ विधि का अनुसरण करते हुए माता की चालीसा का पाठ करते हैं तो आपकी मनोकामनाएं ज़रूर पूरी हो सकती हैं।
- गायत्री चालीसा का पाठ करना सुबह के समय सबसे शुभ होता है।
- इसके लिए माता की प्रतिमा या तस्वीर पूजा स्थल पर रखें।
- चालीसा का पाठ शुरु करने से पहले स्नान-ध्यान करना चाहिए और उसके बाद पूजा स्थल के पास आसन बिछाना चाहिए। आसन श्वेत रंग का ही हो तो बेहतर होगा।
- इसके बाद धूप-दीप और फूल माता को अर्पित करें।
- इसके बाद श्रद्धा-पूर्वक गायत्री चालीसा का पाठ करें।
- गायत्री चालीसा के पाठ के दौरान आस-पास जितनी शांति हो उतना बेहतर होता है।
गायत्री चालीसा से होने वाले लाभ
- इस चालीसा के जाप करने से मन में ज्ञान का प्रकाश फैल जाता है।
- अगर आप इसका नियमित पाठ करें तो आपके जीवन से आलस्य, पाप और अज्ञानता का नाश हो जाता है।
- गायत्री चालीसा के पाठ से भक्तों को भय से भी मुक्ति मिलती है।
- गायत्री चालीसा के अनुसार मॉं गायत्री संसार में ज्ञान-विज्ञान और आध्यात्मिक ज्ञान को प्रज्वलित करने वाली हैं इसलिए गायत्री चालीसा के जाप से जिज्ञासुओं को बहुत अच्छे फलों की प्राप्ति होती है।
- गायत्री मंत्र के जाप से रोगियों को रोग से मुक्ति मिलती है और आरोग्य की प्राप्ति होती है।
- निसंतान दंपत्तियों को चालीसा के जाप से संतान की प्राप्ति होती है।
- गायत्री चालीसा का पाठ आपके मन में शांति लाता है।
गायत्री चालीसा का संक्षिप्त अर्थ
गायत्री चालीसा में माता को भगवान शिव की तरह कल्याणकारी बताया गया है। भक्त माता से कामना करते हैं कि माता हमारे दुखों को दूर करें। उनके गुणों को बताते हुए गायत्री चालीसा में बताया गया है कि आप ही शांति हैं, आप ही जागरण हैं और रचनात्मकता की अखंड शक्ति स्वरूप हैं। आप सुखों को देने वाली हैं और सुखों का पवित्र स्थल हैं। आपका स्मरण करने से विघ्न दूर होते हैं और सारे काम पूरे होते हैं। माता को दुख नाशक और तीनों लोकों की जननी बताया गया है। माना गया है कि कलयुग में मॉं पापों का दलन करती हैं, मॉं गायत्री का 24 अक्षरों का गायत्री मंत्र कलयुग में सबसे पवित्र है। इसके साथ ही माता के स्वरूप के बारे में भी चालीसा में जिक्र किया गया है। गायत्री मॉं को सरस्वती, लक्ष्मी और काली का रुप भी गायत्री चालीसा में बताया गया है। गायत्री मंत्र को इसमें दुनिया का सबसे प्रभावी मंत्र बताया गया है और इसे महामंत्र का दर्जा दिया गया है। इस चालीसा के जाप से भक्तों की सारी मनोकामनाएं दूर होती हैं। मुनि, तपस्वी, योगी, राजा जो भी माता के समक्ष आता है उन्हें उनकी इच्छाओं के अनुसार फलों की प्राप्ति होती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो माता भक्तों का हित करने वाली और करुणामयी हैं।
हम आशा करते हैं गायत्री चालीसा से संबंधित ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी ! इस चालीसा का श्रद्धापूर्वक पाठ करने से आपको भी अच्छे फलों की प्राप्ति हो हम ऐसी कामना करते हैं।
Astrological services for accurate answers and better feature
Astrological remedies to get rid of your problems
AstroSage on MobileAll Mobile Apps
AstroSage TVSubscribe
- Horoscope 2025
- Rashifal 2025
- Calendar 2025
- Chinese Horoscope 2025
- Saturn Transit 2025
- Jupiter Transit 2025
- Rahu Transit 2025
- Ketu Transit 2025
- Ascendant Horoscope 2025
- Lal Kitab 2025
- Shubh Muhurat 2025
- Hindu Holidays 2025
- Public Holidays 2025
- ராசி பலன் 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- ರಾಶಿಭವಿಷ್ಯ 2025
- ਰਾਸ਼ੀਫਲ 2025
- ରାଶିଫଳ 2025
- രാശിഫലം 2025
- રાશિફળ 2025
- రాశిఫలాలు 2025
- রাশিফল 2025 (Rashifol 2025)
- Astrology 2025