नववर्ष 2023 व्हाट्सएप स्टेटस (Happy New Year 2023 Wishes Whatsapp Status)
नववर्ष 2023 व्हाट्सएप स्टेटस (Happy New Year 2023 Wishes Whatsapp Status): नए साल 2023 को लेकर हर कोई उत्साहित है। आने वाला नया साल सूरज की नई किरण की तरह होता है, जो अंधेरे के बाद प्रकाश की तरह एक नई उम्मीद लेकर आता है। ऐसे में हर कोई यह आशा रखता है कि आने वाला साल बीते हुए साल से अच्छा हो। इस खास मौके पर सभी एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही दूर दराज बैठे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को भी नए साल की बधाई देते हैं। एस्ट्रोसेज के विशेष आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं नववर्ष 2023 व्हाट्सएप स्टेटस (Happy New Year 2023 Wishes Whatsapp Status), जिन्हें आप डाउनलोड करके अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करते हुए शुभकामनाएं भेज सकते हैं, तो ज्यादा इंतजार न करें अपने दोस्तों को नए साल के मौके पर दिल खुश कर देने वाले नववर्ष 2023 व्हाट्सएप स्टेटस (Happy New Year 2023 Wishes Whatsapp Status) तुरंत शेयर करें।
यहाँ हिंदी में पढ़ें: नववर्ष 2024 व्हाट्सएप स्टेटस
Read in English: Happy New Year 2023 Wishes Whatsapp Status
जीवन की विभिन्न समस्याओं से निजात पाने के लिए करें विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात
नववर्ष 2023 व्हाट्सएप स्टेटस: एक नई शुरुआत
अब डिजिटल युग का समय है, इसलिए नए साल की बधाई देने के लिए भी लोग डिजिटल तकनीकें अपनाते हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से लोग न्यू ईयर वाॅलपेपर, ग्रीटिंग, इमेज, मैसेज व शेरो-शायरी आदि एक दूसरे को भेजते हैं। साल 2023 में यदि आप भी अपने प्रियजनों को खास बधाई संदेश देना चाहते हैं तो आपके लिए नए साल पर बेहतरीन नववर्ष 2023 व्हाट्सएप स्टेटस (Happy New Year 2023 Wishes Whatsapp Status) यहां उपलब्ध हैं:
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
1- गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आ रहा है नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है।
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
2- पुराना साल जा चुका है,
नया साल आ चुका है।
भूला दो फिछले साल के सारे गम
खुशी से जीएं नए पल।
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
3- नया साल 2023 में आशीर्वाद का भंडार मिले
भगवान गणेश से बुद्धि मिले
मां सरस्वती से विद्या मिले
मां लक्ष्मी से दौलत मिले
रब से खुशियां मिले
यही दुआ है दिल से कि आपको प्यार सबसे मिले।
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
4- साल 2023 में आपकी ताकत बढ़े अपार
कोई दुख और परेशानी न आए आपके आसपास।
नए साल पर मेरी यही दुआ रहेगी
आपके जिंदगी में बना रहे सूरज की किरणों सा प्रकाश।
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
5- दिलों को धड़कने दो,
जो बुझ गए हैं अरमान, उसे भड़कने दो
खिला दो आशाओं के फूल, उन्हें महकने दो।
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आ रहा नया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
6- सूरज की तरह चमके आपकी जीवन
चांद की तरह रोशन हो आपकी जीवन।
सितारों की तरह चमके आप
मेरा प्यार और दुआएं हैं आपके साथ।
नए साल 2023 की शुभकामनाएं !
7- मेरे मैसेज ने दी है खुशियों का दस्तक
दुआओं में लेकर आए हैं सपनों की पोटली।
करना है आपको नए साल पर विश
हैप्पी न्यू ईयर 2022।
नए साल 2023 की शुभकामनाएं!
8- दिन को रात से पहले।
चांद को सितारों से पहले।
दिल को धड़कन से पहले।
और आपको सबसे पहले।
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
9- जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल 2023 का ख्याल भी नहीं आएगा।
10- दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
आजकल लोग एक दूसरे से घर जाकर तो नहीं मिल पाते हैं लेकिन व्हाट्सएप पर शुभकामनाएं जरूर देते हैं। व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग प्लेटफार्म है, जिसके द्वारा सभी लोग एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। इतना ही नहीं आजकल व्हाट्सएप पर ही आधे से ज्यादा काम जुड़े रहने की वजह से हो जाते हैं। इस पर आए दिन कोई न कोई नया फीचर अपडेट होता है। अभी हाल ही में एक और फीचर की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आने वाले नए फीचर से अब मैसेज ढूंढने में कोई परेशानी नहीं आएगी। फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है। अभी इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।