P नाम वालों का राशिफल 2020
नये साल को लेकर हमारे ज़ेहन में नई उम्मीदें जागने लगती हैं। हम नए जोश और उत्साह
के साथ अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प लेते हैं। साथ ही हमारे मन यह सवाल भी उठने लगता
है कि नया साल हमारे लिए कैसा रहने वाला है? साल 2020 और आपकी ज़िन्दगी के बीच का फासला
बस कुछ ही दूरी का बचा है। लिहाज़ा आपके मन में भी यह सवाल पैदा होना लाज़मी है कि
P नाम वालों का राशिफल 2020 कैसा रहेगा। हमारा यह राशिफल उन जातकों के लिए है जिनके
नाम का पहला अक्षर अंग्रेज़ी के P अक्षर से शुरु होता है। तो आईये हम आपको बताते हैं
कि राशिफल 2020 के अनुसार P नाम वाले लोगों के लिए वर्ष 2020 कैसा रहेगा।
चाल्डियन न्यूमरोलॉजी के आधार पर “P” लेटर आठवें नंबर के स्थान पर आता है।
और 8 नंबर न्यूमरॉलजी में शनि का होता है। इसका मतलब यह हुआ है कि “P ” लेटर वाले लोगों के लिए 2020 में शनि के योग और प्रतियोग से ही भिन्न भिन्न तरह के फल मिलेंगे।
आइए जानते हैं आपके आने वाले वर्ष में कैसा रहेगा आपका जीवन
करियर और व्यवसाय
आपको अपने काम और व्यवसाय में काफी अड़चने देखने को मिलेंगी। आपके कार्यक्षेत्र में आपको हर जगह कोई न कोई देरी देखने को मिलती जाएगी। आपके लिए ज़रूरी होगा कि आप अपने साथियों के साथ मिलजुल कर काम करें। किसी जूनियर को ज्यादा काम के लिए मज़बूर न करें। अपने सीनियर से ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट की बातें शेयर करें ताकि बाद में कोई बात आप पर न आये। ऑफिस के काम के लिए सफर फायदेमंद रहेगा इसलिए सफर के लिए तैयार रहें। हो सके तो ऑफिस में काम करने वाले सफाई कर्मचारी को किसी तरह की मदद ज़रूर दें इस से शनि देव आप पर विशेष कृपा बरसाएँगे।
वैवाहिक जीवन
आपको अपने पार्टनर से इस वर्ष अच्छी बॉन्डिंग बनाने का पूरा मौका मिलेगा। इस साल आपको अपन इन लॉज़ से कुछ दिक्कत हो सकती हैं पर आपकी वह दिक्कत आपका पार्टनर संभाल लेगा जिस से आपको आपने पार्टनर पर प्यार आएगा। आपके पार्टनर की नई नौकरी में व्यस्त होने के कारण वो आपको समय नहीं दे पाएंगे जिस वजह से थोड़ी दिक्कतें वैवाहिक जीवन में आ सकती हैं। आपको इस बात पर रियेक्ट किये बिना इसको समझना होगा। अगर आप अपने पार्टनर के लिए कोई नया घर या प्लाट लेना चाहते हैं तो यह वर्ष लाभकारी है और यह करने से आपके वैवाहिक जीवन में भी स्थिरता आएगी।
शिक्षा
शिक्षा का क्षेत्र आपके लिए रुकावटों भरा रहेगा। आप अपनी पढ़ाई के लिए पहले से ज्यादा ज़ोर और मेहनत लगाएँगे। आपके लिए यह बहुत ज़रूरी होगा कि आप अपना काम सही टाइम पर कर लें ताकि कोई भी आपको आपके काम के लिए रोके-टोके ना। आपको अपने आप से रूचि पैदा करनी पड़ेगी वरना शिक्षा से इस वर्ष आपको ज्यादा लगाव नहीं रहेगा। शिक्षक आपको इस वर्ष विशेष रूप से मदद देंगे पर आपको देखना है कि आप कैसे उस मदद को अपने लिए प्रयोग करते हो। सरकारी नौकरी के लिए आप किसी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं या फिर इस वर्ष आप प्रतियोगिता परीक्षा को उत्तीर्ण करके सरकारी अफसर भी बन सकते हो। मेहनत ही असली कुंजी है इसलिए मेहनत का साथ न छोड़ें।
प्रेम जीवन
प्रेमी जोड़ों के लिए यह वर्ष संघर्षपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने रिश्ते में कोई न कोई अड़चन ज़रूर मिलेगी जिस वजह से आपका मूड ख़राब रह सकता है पर आपको घबराने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपको सच्चाई का दामन पकड़ के उस अड़चन को अपने जीवन से उखाड़ फेंकना होगा। बड़े लोगों या बड़े भाई बहन की मदद आपके रिश्ते के लिए लाभकारी रहने वाली है इसलिए अपने सम्बन्ध उनके साथ अच्छे रखना बहुत ज़रूरी होगा। झूठ और फरेब करने का ख्याल भी आपको इस वर्ष तकलीफ में डाल सकता है। इस साल आपको अपने प्रेमी को खुश करने के लिए खुद में कुछ अच्छे बदलाव करने की भी जरुरत है।
आर्थिक जीवन
आपके आर्थिक जीवन में इस वर्ष आपको सामान्य रिजल्ट मिलने की उम्मीद है। आप की कोई ज़मीन जो काफी समय से नहीं बिक रही थी वह इस वर्ष अच्छे दाम पर बिक जाएगी जिस से आपको काफी सुकून और लाभ मिलेगा। साथ ही साथ आप इस वर्ष अपने लिए किसी नयी जगह पर ज़मीन खरीद सकते हैं। आपको अपनी नौकरी में अच्छी तरक्की मिल सकती है और आपका वेतन भी बढ़ सकता है। यदि जॉब चेंज करने का सोच रहे हैं तो आपको अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी।
स्वास्थ
शनि हमारे लिए पैंरो का और बॉडी में नर्वस सिस्टम का सबसे बड़ा कारक ग्रह है और इसीलिए आपको इस साल अपने पैरों का और अपने रक्त चाप का पूरा-पूरा ख्याल रखना है। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि खुद से कोई भी ऐसा काम न करें जो आपको दिक्कत दे सकता है। शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को दान करना आपके लिए अच्छा रहेगा। अगर आपको कोई बीमारी है जिसका इलाज़ आपको नहीं मिल पा रहा तो आप आयुर्वेद का सहारा ले सकते हैं आपको लाभ ज़रूर मिलेगा, यह इसलिए क्योंकि शनि आयुर्वेद का स्वामी है। अच्छी साफ़ सुथरी जीवन शैली आपको स्वस्थ रखेगी।
उपाय: आपको कड़ी परिश्रम के साथ शनि गायत्री मंत्र का पाठ प्रतिदिन करने से लाभ मिलेगा।